रोजगार मेले मे 10 हजार अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, सिर्फ 1930 को मिली नौकरी

बरेली। गुरुवार को बरेली कॉलेज मे।रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सेवायोजन विभाग के सहयोग से करिअर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल की ओर से लगाए गए रोजगार मेले का उद्घाटन डीएम रविंद्र कुमार ने किया। मेले मे सुबह 10 बजे से ही युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ने लगी। शहर के प्रमुख महाविद्यालय, आईटीआई, कौशल विकास केंद्रों के अभ्यर्थी पहुंचे। रोजगार मेले मे 10 हजार अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिया। इसमे 1930 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयन के बाद नवीन परीक्षा भवन मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि विधायक मीरगंज डॉ. डी.सी वर्मा ने 21 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। डॉ. डी.सी वर्मा ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार का संकल्प प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने का है। बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओ.पी राय ने बताया कि बरेली कॉलेज एक ऐतिहासिक कॉलेज है, जिसके प्लेसमेंट सेल को और अधिक मजबूत करके यह प्रयास किया जाएगा। जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट भी मिल सके। सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करना है। जिसमें बरेली कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है। करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. राजीव यादव ने कहा कि वह सभी अभ्यर्थी जिन्होंने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया लेकिन किसी कारण से चयन नही हुआ है। ऐसे सभी अभ्यर्थी वनस्पति शास्त्र विभाग स्थित प्लेसमेंट कार्यालय में अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। जिससे आगे प्रयास किया जा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *