बन्डा/शाहजहांपुर- कस्बे की ग्राम पंचायत सिसोरा – सिसोरी में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज दिनांक 06 मई को दोपहर दो बजे किया गया । ग्राम प्रधान माधौराम वर्मा ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया । इस दौरान मैच का टॉस फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने जीता और बैटिंग पर उतरे साथ ही ढुकुरी सिंह 11 ने बॉलिंग का जिम्मा उठाते हुए दोनों क्रिकेट टीम को बधाई दी ।
मैच की शुरुआत फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब गदाई सांडा तथा ढुकुरी सिंह एलेवन के बीच की गई । जिसमें ओपनिंग में उतरे राजवीर सिंह तथा ओमकार सिंह ने बैट संभालते हुए मैच की शुरुआत की । बॉलिंग करने के लिए दूसरी टीम से आये दुर्वेश सिंह ने पहली गेंद फेंकी जिसमें राजवीर ने उस पर एक रन लिया दूसरी गेंद बिना कोई रन दिए गए और तीसरी गेंद पर ओमकार सिंह बोल्ड हो गए । और फिर मैच धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा । इस कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में कमेटी के सदस्य शरद शर्मा , रामप्रसाद, कपिल , सीताराम आदि का सहयोग रहा ।
– संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर