रैली निकालकर किया लोगों को शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- देश के अखण्ड लोकतंत्र मजबूत करने मतदान बहुत जरुरी है और हर हाल में देशवासियों को मतदान करने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहियें। इसी का संदेश देते हुए मॉडल स्कूल के बच्चों द्वारा मतदान करने के लिए रैली निकाली गई जिसमें बच्चों द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने जोरशोर से/ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो/ नहीं रुकेगे वोट करेंगे/लोकतंत्र की यही पहचान मतदाता और मतदान जैसे विभिन्न मतदान जागरुकता सम्बंधी नारे लगाते हुए हर हाल में मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर हुई चर्चा में मॉडल स्कूल के प्राचार्य के एल चौकसे ने बताया कि हमारा ज्यादा से ज्यादा योगदान होना चाहिये कि हम 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य है उसे पूरा करें इसी के साथ जो हमारे यहा के विधार्थी है उनके साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है साथ ही हम गांव गांव एवं शहर वासियों से अनुरोध करते हैं कि अपने बहुमूल्य मताधिकार का उपयोग कर शत प्रतिशत एक सुध्ढ़ सरकार बनाएं और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें इस दौरान प्राचार्य के एल चौकसे ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तेन्दूखेड़ा नगर के मुख्य मार्गों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के नारे लगाए गए एवं स्कूल के प्रागंण में सभी बच्चों ने मतदान करने की शपथ दिलाई गई इस दौरान स्वदेश नेमा अजय जैन संतोष चक्रवर्ती एवं सभी स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *