रैन बसेरों के बाहर मिली गंदगी, डीएम हुए नाराज, अफसरों को हिदायत

बरेली। बुधवार को रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने निरीक्षण किया है। डीएम सबसे पहले पटेल चौक स्थित स्थाई रैन बसेरे को देखने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुराना रोडवेज और चौपला पुल के नीचे अस्थाई रैन बसेरों को भी देखा। रैन बसेरों के बाहर साफ सफाई न होने पर वे नाराज हो गए। अपर नगरायुक्त को दिशा निर्देश दिए। बुधवार की देर शाम को डीएम रविंद्र कुमार ने पटेल चौक स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के पास नगर निगम द्वारा संचालित स्थाई रैन बसेरा और पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ठंड को देखते हुए रैन बसेरों को सक्रिय कर उसमे आवश्यक व्यवस्थाएं के निर्देश दिए। डीएम ने अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव समेत अन्य अधिकारियों से कहा था कि साफ-सुथरे रजाई, गददे, गरम पानी, साफ-सफाई, अलाव की व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय रैन बसेरे के बाहर संकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बोर्ड पर लिखवाया जाए कि रैन बसेरे में ठंड से बचाव को उचित व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध है। रैन बसेरे का प्रचार-प्रसार करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान मे सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *