बरेली। शहर के नॉवल्टी चौराहे के पास एक रेस्टोरेंट में मटन खाने के बाद दो सिपाहियों ने खाने का भुगतान नही किया। रेस्टोरेंट संचालक ने जब रुपये मांगे तो दोनों सिपाही गाली गलौज करने लगे। उन्होंने हंगामा भी किया। वहां मौजूद किसी शख्य ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। रेस्टोरेंट मालिक मोहम्मद शादाब ने बताया कि सोमवार रात साढ़े नौ बजे करीब दो सिपाही सादा कपड़ों मे उनके होटल पर खाना खाने आए। दोनों शराब के नशे में लग रहे थे। सिपाहियों ने मटन और रोटी ऑर्डर किया। खाना खाकर ये लोग बिना भुगतान किए जाने लगे। जब मोम्मद शादाब ने टोका तो सिपाही गालीगलौज करने लगे। दोनों ने हंगामा कर दिया और बिना रुपये दिए चले गए। होटल स्टाफ ने दोनों का वीडियो बना लिया। इस मामले में अधिकारियों से शिकायत की बात कही जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव