रेसिंग के दौरान आईवीआरआई फ्लाईओवर पर आपस मे टकराई बाइक, एक की मौत, छह घायल

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे रेसिंग के दौरान आगे निकलने की होड़ मे दो बाइक आईवीआरआई फ्लाईओवर पर आपस मे टकरा गई। इससे दोनों बाइक पर सवार सात युवकों मे से एक की मौके पर ही मौत हो गई और छह घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात करीब 12 बजे आईवीआरआई फ्लाईओवर पर प्लेटिना और पल्सर बाइक पर सवार सात युवक रेस लगा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आपस मे टकरा गई और सभी बाइकों से उछलकर इधर-उधर जा गिरे। इनमें से प्लेटिना बाइक पर सवार शाही के गांव वंशीनगला निवासी 20 वर्षीय सतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर जसवीर, अनिल और छोटे भी बैठे थे। दूसरी पल्सर बाइक पर अमन, गुलशन और एक अन्य युवक था। सभी युवक मठ लक्ष्मीपुर गौटिया के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाए और अशोक का शव मोर्चरी भिजवा दिया। लोगों ने पुलिस बताया कि दोनों बाइकों पर सवार युवक उन्हें बहुत तेज दौड़ा रहे थे। आगे निकलने की होड़ मे उनके हैंडिल आपस में उलझ गए और दोनों बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी युवक बाइकों से उछलकर सड़क पर जा गिरे। पुलिस ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना शाही के गांव वंशीनगला से सतीश के परिवार वाले भी बरेली आ गए। उन लोगों ने बताया कि सतीश कई साल से इज्जतनगर के मठ लक्ष्मीपुर में किराये पर कमरा लेकर बिलवा स्थित नर्सरी में काम करता था। शनिवार रात वह नर्सरी बंद करके कमरे पर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *