रेल मंडल में बेहतरी का प्रयास रहेगा जारी : डीआरएम

बरेली। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय इज्जतनगर में नवागत डीआरएम आशुतोष पन्त का बुके देकर स्वागत किया गया। वही तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह को बुके देकर व शॉल उड़ाकर विदाई दी गयी। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष बंसन्त चतुर्वेदी ने की। अपने संबोधन में नवागत डीआरएम आशुतोष पन्त ने रेल मंडल की बेहतरी के लिए भरसक प्रयास का आश्वासन दिया। कहा कि वो पूरा प्रयास करेंगे कि वे पूर्व के कार्यों को न केवल आगे बढ़ाएं अपितु रेलकर्मियों के सहयोग से मंडल की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिला सकें। श्री पन्त इससे पूर्व भी इज्जतनगर मंडल में वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर, महाप्रबंधक इरकॉन इज़्ज़तनगर के पद पर भी कार्य कर चुके है। इस अवसर पर नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बंसन्त चतुर्वेदी ने कहा कि स्थानांतरित हुए तत्कालीन मण्डल रेल प्रबंधक डीके सिंह लगभग ढाई वर्ष इज़्जतनगर मंडल में पदस्थापित रहे। उनकी भूमिका कर्मचारियों के हितों में काम करने के लिए रहती थी।आगे कहा कि मैं पूर्ण विश्वास रखता हूँ कि जिस प्रकार तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक से यूनियन के सम्बंध रहे है। हम उसे और बढ़ाने का काम करेंगे। अंत मे सभी का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुण खुन्नू, वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर मनीष गंगवार, सत्येंद्र कुमार सिंह, वमंकाधि मनोज कुमार, वमंयाई ओ&एफ पी. के शर्मा, वमंविप्र नीतू सिंह, वमंविप्र अमित गोयल, वमंविप्र अनूप सिंह, नरमू के मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक व मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *