बरेली। एनई रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा इज्जतनगर मंडल कार्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण शिविर एवं सेफ्टी सेमिनार कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि रेल की चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं का प्रशिक्षण जरूरी है। जब तक ट्रेड यूनियन का लीडरशीप जानकार नहीं होगा तब तक कर्मचारी हितों की कोई भी लड़ाई न आसान होगी और न ही कामयाब हो पाएगी। नरमू के मंडल कार्यालय पर मुख्य अतिथि दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्टीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक एसके आर्य प्रशिक्षण शिविर का समापन की घोषणा करते हुए श्रम की महत्वत्ता, ट्रेड यूनियन की महत्वत्ता एवं औधोगिक संबंधों एवं वर्तमान मजदूर आंदोलनों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समापन मौके पर मंडल मंत्री कामरान अहमद, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक, रोहित सिंह, रईस अहमद, सोमनाथ बैनर्जी, नूतन प्रकाश, सोमनाथ बनर्जी, बृजेश सागर, मो.यूनुस, हरीश भारती, चंदन कुमार, संजय त्यागी, एसके सिन्हा, प्रदीप चक्रबर्ती, राहुल सक्सेना एवं आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव