रेल कारखाना के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर में शतरंज प्रतियोगिता शुरू

बरेली। यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर में यांत्रिक कीड़ा संघ के तत्वाधान में कारखाना कैंटीन में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि मु.का.प्र. राजेश अवस्थी ने किया। इस प्रतियोगिता में कारखाना के 28 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। अत: युवकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, जिससे वह मानसिक रूप से भी सुदृढ़ हो सकें। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शनिवार को दोपहर बारह बजे मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे क्रीड़ा अधिकारी विधुत इंजी./कार राजकुमार, बलवंत सिंह, नवीन शर्मा, कार्य प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, स.का.प्रबंधक रूपक तिवारी, क्रीड़ा सचिव सुहेल अली, शतरंज सचिव राम किशोर, अभय मोहन शर्मा, मो. कमर, मनोज कोहली, शोएब रजा खांन, संजय सारस्वत, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अमित वर्मा, मुकेश वर्मा, जितेन्द्र गिरी, अतीक अहमद, वसीम मियां, प्रकार सिंह, राधे मीना आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *