रेलवे स्टेशन पर निकास द्वार के पास फुट ओवरब्रिज न रहने से यात्री हो रहे हल्कान: मिश्र

भदोही- स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निकास द्वार से काफी दूर बनाने के कारण यात्रियों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा। प्रतिदिन यात्री हलकान व परेशान हो रहे है। ऐसे में दैनिक यात्री अनिल कुमार मिश्र ने सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त एक पत्र उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को भेजा है। जिसमें एक फुट ओवरब्रिज निकास द्वार के समीप बनवाने की मांग की।
इस दौरान श्री मिश्र ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। जो निकास द्वार से काफी दूर है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ऐसे में अधिकांश यात्री प्लेटफार्म बदलने के लिए उतर जा रहे। पटरी के सहारे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर यात्री प्राय: जाते देखे जा सकते है। इसके कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है। वही दुर्घटनाएं होने की आशंकाए भी बनी रहती है। कहा कि रेलवे स्टेशन पर नए निकास द्वार को बनाया जा रहा है। अगर वह बन गया तो उस स्थिति में फुट ओवरब्रिज काफी दूर हो जाएगा। ऐसे में तो यात्रियों को और भी दिक्कते होगी। उन्होने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र को मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे को भेजा। पत्र भेज कर श्री मिश्र ने डीआरएम से निकास द्वार के पास एक फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है। ताकि हलकान हो रहे यात्रियों के समस्या का समाधान हो सके।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *