शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करने के दौरान हुआ है। मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग और उसका एक रिश्तेदार शामिल है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना रोज रेलवे स्टेशन की है बताया जा रहा है कि हरिओम नाम का युवक अपने रिश्तेदार सेठपाल उसकी पत्नी पूजा और उसके दो बच्चों को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आया था। दोनों परिवार बाइक पर सवार थे अचानक रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त हरिओम और उसके रिश्तेदार गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दो पुरुष एक महिला और दो बच्चों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने सबों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा
