रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की दंपत्ति से कहा सुनी के बाद मामला मार पीट में बदला

मुज़फ्फरनगर – रेलवे स्टेशन पर जी आर पी पुलिस की एक दंपत्ति से कहा सुनी के बाद मामला मार पीट में बदला गया। दंपति एक बैंक के अधिकारी निकले। पुलिस के खिलाफ जी आर पी थाने पहुंचे दम्पति ।एडीएम अमित सिंह के हस्तक्षेप के बाद माफ़ी तलाफि करने पर बची जीआरपी के दारोगा की जान।

जनपद मु0 नगर के रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात्रि में जी आर पी पुलिस की बदसुलकि से मामला उस वक्त बिगड़ गया जब जी आर पी के एक दारोगा ने एक महिला को रेलवे स्टेशन पर घूमने का कारण पूछते हुए बदसुलकी कर डाली।

जबकि महिला अपने पति के इन्तेजार में रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी थी तभी उसका पति आ गया और दारोगा से पत्नी के साथ बदसुलकी का विरोध किया जिस पर रेलवे स्टेशन पर ही सरे राह सादी वर्दी धारी दारोगा ने महिला के पति के साथ मार पीट और गाली गलोच की ।जिसके बाद दोनों पति पत्नी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना जी आर पी पहुंचे और जमकर हंगामा काटा साथ ही अपने आलाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया ।

जहां सूचना मिलते ही शहर के एक बैंक के बड़े अधिकारीयों सहित एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह भी जी आर पी थाने पहुँच गए जहां पता चला की मार पीट के शिकार दोनों पति पत्नी बैंक अधिकारी हैं।महिला व उसके पति ने एडीएम अमित सिंह को सारी बात बताई और कहा की दारोगा ने हम दोनों के साथ मार पीट व गाली गलोच की। जिसकी विडियों दारोगा और रेलवे स्टेशन पर खड़े कई राहगीरों ने बनाई है ।

जिस पर अमित सिंह ने दारोगा को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही के लिए रेलवे एस पी को भी शिकायत करने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा की अगर मार पीट की वीडियो सोशल मिडिया और पब्लिक के बीच वायरल हो गई तो तुम्हारे खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।काफी जद्दो-जहद के बाद दारोगा द्वारा माफ़ी तलाफ़ी करने पर दोनों के बीच आपसी सहमति से फैसला हो गया जिसके बाद बैंक अधिकारी दोनों दंपत्ति अपने घर को चले गए ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *