वाराणसी/जंसा -रामेश्वर-जंसा पंचकोशी मार्ग पर स्थित चौखण्डी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित फाटक की एक बैरियर आये दिन न खुलने के कारण जहाँ राहगीर परेशानियों का सामना करते है वही दूसरी तरफ बैरियर न खुलने को लेकर राहगीरों व गेटमैन मे प्रतिदिन गाली गलौज झगडा होती रहती है और आज तो इसी को लेकर गेटमैन रंजीत कुमार की पिटाई भी हो गयी समय रहते अगर रेल विभाग इसे नही बदला तो किसी दिन कभी भी कोई बड़ी घटना होने से इनकार नही किया जा सकता।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव जंसा वाराणसी
रेलवे विभाग की घोर लापरवाही: तकनीकी खराबी के कारण नही खुलती एक तरफ की बैरियर
