बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। धनेटा स्टेशन के पहले क्षेत्र के गांव बल्लिया व थानपुर के बीच बहगुल नदी के पुल के नीचे अपलाइन पर लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस व जीआरपी पहुंच गई। पुलिस व जीआरपी ने गांव के आस पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। तलाशी पर युवक की जेब से भी कुछ नही निकला है।रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से पोस्टमार्टम हाउस बरेली भेज दिया। दरोगा ओमपाल सिंह ने बताया गांव के आस पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। संभावना है कि किसी यात्री के ट्रेन से गिर जाने से मृत्यु हो गई हो। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। अज्ञात युवक के नाक से खून निकला है। चेहरे पर चोट के निशान है। युवक नीली जींस की पैंट, टीशर्ट हल्का ब्लू कलर, रंग गोरा है।।
बरेली से कपिल यादव