बरेली। रेलवे मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये की ठगी करने और फर्जी आईडी कार्ड देने वाले गैंग के तीन सदस्यों को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। प्रेमनगर के मोहल्ला भूड़ निवासी तरुण जौहरी ने सिविल लाइंस निवासी अनूप सक्सेना, जाटवपुरा के विनीत, कृष्णा विहार के रोहित और कानपुर के सुमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि अनूप ने उन्हें रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लिए। फिर उसने विनीत के साथ उन्हें कानपुर भेजा। कानपुर में तीन-चार दिन तक होटल में रोका और वहां मिले रोहित व सुमित ने सभी दस्तावेज लेकर रेलवे का फर्जी आईडी कार्ड दे दिया। फर्जीवाड़ा खुलने पर उन्होंने आरोपियों ने अपनी रकम मांगी तो टालमटोल करने लगे। इस पर उन्होंने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट लिखाई तो अनूप सक्सेना, विनीत और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का काम करते हैं। उनका सरगना अनूप सक्सेना है। इस मामले में सुमित नाम का आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव