बरेली। जनपद मे भीषण गर्मी सताने लगी है। ऐसे मे रेलवे ने भी अलर्ट जारी किया है। स्टेशनों और ट्रेनों मे पानी की कमी न हो पाए। इसके लिए जिम्मेदार अफसर स्वयं मॉनीटरिंग करें। उसकी रिपोर्ट नियमित रेल मुख्यालय को भेजेंगे। अगर पानी संबंधी कोई शिकायत आती है तो उसे तत्काल गंभीरता से लिया जाए। बरेली जंक्शन के सीएमआई राकेश कुमार सिंह स्वयं नियमित रूप से वॉटर बूथों एवं फूड स्टॉलों पर पानी की चेकिंग करते हैं। जिससे पानी की कमी न हो। वहीं स्टेशन मास्टर ऑफिस में ट्रेनों में पानी भरने की सूचनाओं को भी गंभीरता से लिया जाता है। बरेली जंक्शन ग्रेड वन श्रेणी का स्टेशन है। 24 घंटे में 200 से अधिक सवारी ट्रेनें निकलती हैं। 35 से 40 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। ट्रेनों में पानी भरने को क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगा है। 10 से 15 मिनट में सभी कोचों के वॉटर टैंक फुल हो जाते हैं। गर्मी शुरू होते ही जंक्शन के प्लेटफार्मों पर वॉटर एटीएम भी शुरू करा दिए हैं। दो सप्ताह से भीषण गर्मी के चलते पानी की डिमांड अधिक बढ़ गई है। ट्रेनों में भी पानी की सप्लाई अधिक हो रही हैं। फूड स्टॉल पर रेल नीर की सप्लाई 200 से 250 पेटी रोज थी, वह अब बढ़कर 650 से 700 पेटियां हो गई है। सीएमआई राकेश सिंह का कहना है कि गर्मी के चलते पानी की सप्लाई काफी बढ़ गई है। वॉटर एटीएम भी 6 चल रहे हैं। जहां तीन रुपये में 200 एमएल और पांच रुपये में आधा लीटर पानी मिलता है। वॉटर बूथ भी ठीक करा दिए है। रेल नीर की कमी नहीं होने दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव