आजमगढ़: दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार दीदारगंज निवासी एक 32 वर्षीय युवक शुकवार की रात को किसी कार्य से जौनपुर जा रहा था कि जैसे ही खेतासराय रेलवे फाटक के पहुंची की तभी वह फाटक से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी मृत चंदन सेठ ऊर्फ बब्लू 32 पुत्र स्व.प्यारे लाल सेठ शुक्रवार की रातलगभग साढ़े दस बजे घर से पल्सर बाइक से खेतासराय जौनपुर जा रहा था कि रेलवे फाटक खेता सराय से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये खेतासराय थाने की पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।मृतक दो भाई मे पहले नंबर का था दूसरा भाई राजन सोनी पुष्प नगर बाजार मे सरार्फा की दुकान किए हुए है। मृतक के तीन बच्चे हैं सुग्गन पुत्री 11,आदित्य कुमार पुत्र 8,मयंक पुत्र 6 एवं पत्नी निर्मला व माता मिंता एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना से बाजार मे सन्नाटा छाया हुआ हैै। लगभग चार साल पहले मृतक के पिता प्यारे लाल सेठ की दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवा कला के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा पुत्र राजन सेठ को भी गोली लगी थी किसी तरह इलाज के बाद जान बची
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़