झांसी। रेलवे की भूमि पर यूं तो कई मंदिर स्थित हैंl लेकिन गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैl इस मंदिर पर पिछले दिनों रेलवे द्वारा लाखों रुपए का किराया ठोका गया थाl लेकिन कार्यवाही होने की बजाय मामला ठंडे बस्ते में चला गयाl
खाती बाबा से सीपरी बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक टीले पर गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम हैl लगभग 10 वर्ष पूर्व इस टीले पर एक छोटा सा गौड़ बाबा का मंदिर हुआ करता थाl एक दशक के अंदर ही यह मंदिर आश्रम में तब्दील हो गयाl जहां नियमित धार्मिक आयोजन होते हैंl यह जमीन भी रेलवे की ही हैl रेलवे द्वारा कई बार मंदिर को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गएl पिछले दिनों रेलवे ने लाखों रुपए का किराया ठोक दियाl लेकिन कार्यवाही होने की बजाय मामला ठंडे बस्ते में चला गया l
-उदय नारायण, झांसी