बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक किसी ट्रेन से गिरा है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर विजय राणा ने बताया कि स्टेशन मास्टर के द्वारा सूचना मिली कि भिटौरा रेलवे स्टेशन केबिन के पास बरेली की तरफ पोल नंबर 1325/28 के पास एक अज्ञात युवक रन ओवर हो गया है। बताया जाता है कि रात के किसी भी वक्त युवक ट्रेन से गिरा होगा। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक नीली जैकेट लाल शर्ट, ऑरेंज पाजामा और नीले रंग का अंडरवियर पहने है। पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। यही माना जा रहा है कि रात में किसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है।।
बरेली से कपिल यादव