बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक किनारे राहगीरो ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के भेजा। पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह नौ बजे रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात का शव देखा तो राहगीरों ने सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह पहुंचे। शव को कब्जे मे लेकर तलाशी ली तो पहचान के लिए कोई आईडी प्रूफ नही मिला। मृतक की उम्र 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नही हो सकी। लोगों ने ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। मृतक नीली काली जींस, खाकी बनियान, नेकर छींट दार, मोजे पहने था।।
बरेली से कपिल यादव