रेलवे जंक्शन पर हर दिन उखड़ी टोटियों से बर्बाद होता है कई हजार लीटर पानी

बरेली। रेलवे स्टेशन पर पानी का संकट बना रहता है। इसके बावजूद भी पानी को बचाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। जानकर हैरानी होगी कि स्टेशन की उखड़ी हुई टोटियों से रोजाना कई हजार लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए 270 टोटियां लगी हैं। जिनमें से आधा दर्जन से अधिक टोटियां न होने से दिन-रात पानी का बहाव हो रहा है। रेल अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद उन्होंने पानी के बहाव को रोकने का प्रबंध नही किया है। जिससे हजारों लीटर पानी वर्बाद हो रहा है। आपको बता दें कि जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर टोटी संख्या एक सहित विभिन्न स्थानों पर टोटियां न होने से दिन रात पीने का पानी बह रहा है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी है। उसके बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जू तक नही रेंगी। लॉकडाउन के चलते यात्री ट्रेनों का संचालन काफी कम हो रहा है। जिस वजह से स्टेशन पर भी यात्रियों का आवागमन काफी कम हो रहा है। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर टोटी क्रमाक-1, टोटी क्रमांक 26, 28 प्लेटफार्म संख्या 5 पर 138,149 व प्लेटफार्म संख्या छह पर सुभाषनगर पुलिया की तरफ लगी टोटियों को शरारती लोग निकाल ले गये। जिससे इनसे पानी का बहाव दिन रात हो रहा है। जिससे हजारो लीटर रोज पानी बह रहा है। रेल अधिकारियों से जब इस बावत जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि लेवर को निर्देश दिये गये है, जल्द ही टोटी लग जायेंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *