रेलवे जंक्शन पर कम दामों में मिलेगा गुणवत्ता युक्त पानी

बरेली। रेलवे जंक्शन पर अब कम दामों पर गुणवत्ता पानी मिलेगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीना ने बताया कि रेल यात्रियों को कम रेट पर गुणवत्ता युक्त पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दो वाटर एटीएम लगवाए जाएंगे। अप्रैल से वाटर एटीएम लगने थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। इसलिए अगले माह एटीएम लगने शुरू हो जाएंगे। आईआरसीटीसी के द्वारा पहले भी जंक्शन पर सात वाटर एटीएम कार्यरत थे। आईआरसीटीसी द्वारा रॉयल्टी की रकम एक करोड़ 25 लाख 12 हजार अदा न किए जाने की वजह से मुरादाबाद मंडल में लगी सभी वाटर एटीएम को बंद किए जाने के निर्देश मुख्यालय से मिलते ही सभी को बंद करा दिया गया था। जिसे आईआरसीटीसी द्वारा जमा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब मुख्यालय से आईआरसीटीसी को पुनः वाटर एटीएम खोलने की अनुमति मिल गई है। जंक्शन पर दो वाटर एटीएम अक्टूबर माह से रेल यात्रियों को खोल दिए जाएंगे। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है कि गर्मी के दौरान पीने के पानी की मांग अधिक बढ़ जाती है। वाटर एटीएम लगने से रेल यात्रियों को गुणवत्ता युक्त पीने का पानी आसानी से मिल सकेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *