बरेली। उत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीना के निर्देश पर स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बनी मेल, फीमेल प्रतीक्षालय में पानी, साबुन व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जब महिला प्रतीक्षालय के टॉयलेट का निरीक्षण किया तो उन्होंने जैसे ही पानी की टोटी खोली तो उसमें पानी न आने से नाराजगी व्यक्त की। आनन-फानन में एडीआरएम ने टॉयलेट में पानी की सप्लाई चालू कराकर वस्तुस्थिति तुरंत बताने के निर्देश दिए। टॉयलेट में पानी के पाइप की सप्लाई न आने से उन्होंने विभाग के निर्माण विभाग को तुरंत बुलाकर लाइन चालू करने के लिए निर्देश दिए। जब काफी मशक्कत के बाद फाल्ट नहीं मिला तो इंजीनियर विनय कुमार ने मेन लाइन से खुदाई कराकर नई लाइन डलवाने के लिए जैसे ही खुदाई कराई तो पता चला कि वहां से पाइपलाइन पूरी तरह चोक थी। जिसे बदलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव