भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे दोहना-भोजीपुरा स्टेशनों के बीच किमी संख्या 301/15-16 के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 229 ए/सी रमपुरा पर बुधवार सुबह ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई। ट्रैक्टर चालक ने काफी कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने में सफल नही हुआ। इसी दौरान यहां 65301 बरेली सिटी-रामनगर मेमू पहुंच गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोका। आरपीएफ चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह थापा ने बताया कि बरेली सिटी से बुधवार सुबह बरेली सिटी-रामनगर मेमू छह बजे चलने के बाद 6:29 बजे दोहना पहुंची। देहना-भोजीपुरा की दूरी चार किलोमीटर है। बीच में रमपुरा गांव का क्रॉसिंग संख्या 229 ए/सी पड़ता है। क्रॉसिंग पर दो दिन से मरम्मत का काम भी हो रहा है। इसी क्रॉसिंग पर ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई। गेटमैन ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और कंट्रोल रूम से लोको पायलट को बताया गया। लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लेकर रोक दिया। सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। 40 मिनट के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाने के बाद क्रॉसिंग क्लियर हो सकी। इसके बाद बरेली सिटी-रामनगर मेमू को आगे रवाना किया गया। गेटमैन की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आरपीएफ को तहरीर दी गई है। आरपीएफ चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह थापा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सिटी थाने मे गेटमैन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव