बरेली। रेलवे का सामान चुराते हुए तीन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से काफी मात्रा में नट बोल्ट बरामद हुए। आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिसौदिया का कहना है कि जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के आगे लखनऊ दिशा की ओर रेलवे का गोदाम है। जहां पटरियों को कसने वाले नट बोल्ट व रेलवे के लोहे का अन्य सामान रखा रहता है। जिसकी सुरक्षा के लिए एक चौकीदार भी तैनात है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह तीन लोग गोदाम के बाहर पड़े नट बोल्ट के थैले में भर ले जा रहे थे। चौकीदार की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से भारी मात्रा में नट बोल्ट बरामद हुए। रेलवे अधिनियम के तहत तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद असलम पुत्र नजाकत अली निवासी बस स्टैंड के पास जलालाबाद, नौशे पुत्र हसमत निवासी जलालाबाद व हनीफ पुत्र सरताज निवासी कच्चा कटरा तिलहर बताया।।
बरेली से कपिल यादव