रेलवे कर्मचारी व प्रयास रेबो ने जरूरतमंदों को बांटे 400 कंबल

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ और प्रयास रेबो के संयुक्त तत्वाधान मे 12वें वस्त्र वितरण का शुभारंभ निशा श्रीनेत पत्नी विपुल सिंह (सी.डब्लू.एम, यंत्रालय, इज्जतनगर) ने किया। यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर से शुरू होकर साई मंदिर,अलखनाथ मंदिर, विवेकानंद कुष्ठ आश्रम, आशिशि नगर कुष्ठ आश्रम (रामगंगा), मनो समर्पण संस्था रजऊ परसपुर, बरेली जंक्शन, हनुमान मंदिर, सैटेलाइट बस अड्डा, पुराना रोडवेज, कालीबाड़ी, फुटपाथ, वृद्ध आश्रम, सहदाना मे जरूरतमंदों को 400 नये कंबल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, शॉल बांटे गए। वस्त्र वितरण मे भावेश कुमार, पंकज दत्त भट्ट, अनिल पुंडील, नरंजन कुमार, अर्जुन सिंह, मदन शर्मा, प्रियचंदन कुमार, सचिन कुमार, रितेश्वर सिंह, सैयद हामिद, कुलदीप अवस्थी, सुदर्शन शर्मा, बनी सिंह, अरविंद राठौड़, कुणाल राठौड़, पंकज जौहरी, रविंद्र कदियान, बिरजू पासवान, लक्ष्य भट्ट, श्रीमती लक्ष्मी भट्ट, संगीता शर्मा का प्रमुख योगदान रहा। पंकज दत्त भट्ट ने बताया कि 12वें वस्त्र वितरण के कार्यक्रम में 500 नये कंबल वितरण का लक्ष्य हैं जिसमे 400 कंबल का वितरण हो गया है और शेष मंगलवार की रात को जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बरेली शहर में अगर कोई भी जरूरतमंद दिखाई दे। जिसको कंबल की जरूरत है तो हमें इस नंबर 7060405401, 9219188811 पर कॉल करें हम उस जरूरत मंद तक हरसंभव कंबल पहुंचाने का प्रयास करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *