बरेली। रेलवे अधिकारियों ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री देकर मदद करने का हाथ बढ़ाया है। इसी क्रम में शनिवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा आशीष अग्रवाल व अपर रेल प्रबंधक ओपी अजय वार्ष्णेय ने एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत चतुर्वेदी से संपर्क कर उन्होंने जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण किया। एनई रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा लॉक डाउन के बाद से ही बिना किसी शोर-शराबे तथा प्रचार प्रसार के निरंतर जरूरतमंदों को न केवल मदद की जा रही है बल्कि अपने रेलवे के कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया जा रहा है। इस अवसर पर संयुक्त मंडल मंत्री नूतन प्रकाश, शाखा मंत्री सोमनाथ बनर्जी, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, विपेंद्र ठाकुर, मोहम्मद यूनुस तथा कुलदीप का विशेष योगदान रहा। साथ ही यह भी आह्वान किया गया कि यदि कोई जरूरतमंद को मदद करना चाहता है तो वह एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय पर संपर्क कर सकता है।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव