आजमगढ़-आज़मगढ़ के फूलपुर तहसील के हाजीपुर डगरा पर कैफ़ियत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 2226 के जनरेटर यान में आग लगने से हड़कंप मच गया, ट्रेन ने सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। कैफियात एक्सप्रेस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। आज़मगढ़ के दीदारगंज रोड स्टेशन के आऊटर पर हाजीपुर डगरा के पास आज़ दिन में 10 बज कर 40 मिनट पर घटना हुई। चिंगारी और धुआँ देख चिल्ला कर यात्रियों ने गाड़ी को रुकवाया। करीब 1 घंटे बाद किसी प्रकार गड़बड़ी को ठीक कर ट्रेन को आज़मगढ़ के लिए रवाना किया गया। बता दें कि दो दिन पहले भी आज़मगढ़ से दिल्ली जा रही कैफ़ियात एक्सप्रेस को आज़मगढ़ के रानी की सराय रेलवे स्टेशन के पास पहिये में आग निकलने के चलते रोका गया था। एक दिन बाद ही दूसरी घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हुआ है।
रिपोर्ट-रत्नप्रकाश त्रिपाठी आजमगढ़