बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह रेता बजरी की ओवरलोडिंग को लेकर सीबीगंज थाने के सामने हंगामा हो गया। ओवरलोड ट्रक को रोकन के लिए ट्रांसपोर्टर और उनके कुछ साथी पहुंच गये। उन्होंने अपनी स्कार्पियो लगाकर डंपर को हाइवे पर रोक दिया। सूचना पर एआरटीओ पहुंच गए। इसको लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। थाना सीबीगंज में ट्रांसपोर्टर समेत 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव चंदपुर जोगियान के रहने वाले इसरार ने बताया कि उनकी अंडरलोड गाड़ी चलती है। शुक्रवार को ड्राइवर लुकमान हुसैन यूपी 25 सीटी 5792 लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर दीपक चौधरी व उनके साथियों ने डंपर के आगे अपनी स्कार्पियो लगा दी। मारपीट की। कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाओगे तो रंगदारी देनी पड़ेगी। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन संदीप जायसवाल आए। उनके ड्राइवर से मारपीट की और रुपये छीन लिए। ओवरलोड दिखाकर चालान कर दिया। हंगामा और मारपीट के बाद पुलिस ने एक पक्ष के आरिफ फटाफट को हिरासत मे ले लिया। इसरार की ओर से ट्रांसपोर्टर दीपक चौधरी, आरिफ फटाफट, धर्मेद्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गुडडू, इरफान, आरिफ कमानी, गिरीश मौर्य छह से सात अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, रंगदारी के आरोप में थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। चंदपुर जोगियान के रहने वाले इसरार और इकरार खनन पुराने खनन माफिया हैं। इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज है। ओवरलोडिंग को लेकर एक माह पहले भी दो गुटों के बीच बवाल हो चुका है। हालांकि उस वक्त मामला पुलिस तक नही पहुंचा। बाहर से ही लोगों ने मामला मैनज कर लिया। ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लगाई गई तो कभी भी बड़ी गैंगवार हो सकती है। ट्रांसपोर्टर के गुटों में खून खराबा हो सकता है। इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव