रेउसा/सीतापुर- सीतापुर के रेउसा मे बुधवार को करीब 11:00 बजे रेउसा बिसवा मार्ग को तीन गांव के किसानो ने रस्सी बांधकर सड़क पर ही निराश्रित गोवंश को बांधकर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया किसानों की फसलों को चौपट कर रहे निराश्रित गोवंश की समस्या को लेकर आधा सैकड़ा मूरतपुर हसनगंज बरा गांव के महिलाएं एवं ग्रामीण अपने अपने खेतों की रखवाली दिन-रात कर रहे फिर भी निराश्रित गोवंश फसलों को चौपट कर किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं अपनी समस्याओं को लेकर रेउसा विश्वा मार्ग रस्सी बांधकर निराश्रित गोवंश को सड़क पर बांधकर मुख्य संपर्क मार्ग बंद कर दिया गया जिसके चलते सैकड़ों गाड़ियों की जाम लग गई। रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 एंबुलेंस में रिफर मरीज जिला अस्पताल ले जा रही थी करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रही वहीं श्री रघुनाथ जी की बस बच्चों से भरी जाम में फंसी रही मुख्य संपर्क मार्ग अवरुद्ध की जानकारी रेउसा पुलिस थाना थानगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर किसानों से वार्तालाप करें मार्ग खोलने का निवेदन लेकिन किसानों द्वारा नहीं खोला गया पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस बच्चों की स्कूली बस जान से बाहर कराया गया पुलिस द्वारा सड़क जाम की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।
मूरतपुर,हसनगंज, बरा गांव के मनीष दीक्षित आशीष सोनू कैलाश मौर्य विनीत सुशील राजेंद्र रामदेवी सुनीता मीरा छोटू सहित आधा सैकड़ महिला एवं ग्रामीण निराश्रित गोवंश को अपने अपने खेतों से रस्सी में बांधकर मूरतपुर गांव पहुंचे जहां रेउसा विश्वा मार्ग पर सड़क के दोनों और बांस गाढ कर रस्सी बांधकर निराश्रित गोवंश बांधकर धरना प्रदर्शन किया किसानों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि विकासखंड में अलग-अलग गांव में गौशाला बनी हुई है जहां गोवंश को ले जाया जाता है वहां के कर्मचारियों द्वारा पहले पांच सौ रुपये उनको दे तब गौशाला में गोवंश को रखेंगे ऐसा कहा जाता है हम किसान दिन रात खेतों की रखवाली करने में गुजर जाता है और हम किसान रुपए कहां से लाएं।
जाम की जानकारी पा कर एसडीएम पीएल मौर्य व सी ओ बिसवा अभिषेक प्रताप अजेय मौके पर पहुंचकर किसानों से वार्तालाप किया तब भी किसान मानने को तैयार नहीं थे पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर मुकदमा लिखने जैसी अनेक धमकियां देकर डराया धमकाया गया किसानों द्वारा जाम को तुरंत खोल दिया गया और धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी