हरिद्वार/रुड़की। रुड़की तहसील क्षेत्र में 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से एक महिला है जो गाजियाबाद से लौटी थी और दूसरा पुरुष है जो कि दिल्ली लौट चुका है। दोनों के सेम्पल 1 जून को लिए गए थे जिनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।रुड़की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिला हरिद्वार में आज 21 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले है। इसमें से रुड़की में इमलीरोड माहिग्रांन की निवासी 24 वर्षीय महिला है इसका विवाह मार्च 2020 को लोनी गाजियाबाद में हुआ था। महिला का भाई फिरोज इसे दिनांक 31 मई को टैक्सी बुक कर लोनी से अपने घर रुड़की लेकर आया था। 1 जून को सिविल अस्पताल रुड़की में इनके सैंपल लिए गए थे, इसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है। वहीं दूसरा व्यक्ति 48 वर्षीय है और वह दिल्ली से रुड़की आया था बताया गया है कि नारसन बॉर्डर पर उसके सेम्पल लिए गए थे और उसके बाद वह दिल्ली ही वापस लौट गया। वहीँ इमलीरोड पर कोरोना पॉजिटिव मिली महिला तब से ही अपने घर में क़वारन्टीन की गई है आज रिपोर्ट आने के बाद महिला के घर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची उसे उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है।वहीं सोत बी चौकी के प्रभारी अंकुर शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट