रुड़की- रुड़की निकाय चुनाव में परिसीमन के बाद जुड़े नए क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के दावेदार सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने जहां एक ओर लोगों से सम्पर्क बढ़ाना शुरू किया है वहीं क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के संकल्प के साथ पूरी तरह चुनावी बिगुल फूंक दिया है। साथ ही साथ चुनाव लड़ने वालों में युवा ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं।
रूड़की के भारत नगर वार्ड नम्बर 36 से मो. नदीम पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नदीम काफी लंबे समय से क्षेत्र में समाजसेवा करते आ रहे हैं और वार्ड के विकास के लिए अब कुछ करना चाहते है। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में विकास की ज्यादा जरूरत भी है बस निगम के बोर्ड में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला ऐसा होना चाहिए जो कि पूरे नियम संगत के साथ क्षेत्र के विकास का मुद्दा सदन में जोरों के साथ उठा सके। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता उन्हें चुनाव मैदान में उतार रही है जिसकी वजह से उन्हें जनता की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों के दिलो में जगह बनाने वाले मो. नदीम को क्षेत्र वासियों का भारी समर्थन भी मिल रहा है वहीं उनका यह भी कहना है कि वो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरकर विरोधियों को पछाड़ने का काम करेंगे और वो अपने सामने किसी भी पार्टी से कोई चुनौती नहीं मानते हैं क्योंकि उन्होंने अपने व्यवहार से क्षेत्र की जनता का दिल जीता है जिसकी वजह उन्हें जीत निश्चित हासिल होगी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट