रुड़की/हरिद्वार- रुड़की मेन बाजार में व्यापारी से फोन छीन कर भाग रहे बदमाशों में एक बदमाश को व्यापारियों द्वारा घेराबंदी करके पकड़ लिया गया वही दो बदमाश भागने में सफल रहे व्यापारियों द्वारा पकड़े गए बदमाश को बीटीगंज चौकी पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर अन्य दोनो को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
रुड़की में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है घटना देर शाम करीब 9:00 बजे की है रुड़की मेन बाजार में कलियर बस अड्डे के पास एक व्यापारी अपनी दुकान बढ़ाने के बाद बाइक स्टार्ट करके घर जाने की तैयारी में था और तभी उसके पास किसी का फोन आ गया व्यापारी फोन पर बात कर ही रह था तभी उसके पास एक बाइक पर सवार 3 युवक आए और उसके आगे अपने बाइक लगा दी। व्यापारी ने युवकों से इसकी वजह पूछी तो उनमें से एक युवक ने व्यापारी के हाथ से मोबाइल छीन लिया और बाइक पर सवार होकर मेन बाजार के रास्ते सत्ती मोहल्ला की ओर जाने लगे व्यापारी ने शोर मचाया तो मेन बाजार के अन्य व्यापारी अपनी दुकानों से बाहर निकल आए और बाइक पर सवार युवकों की घेराबंदी कर ली व्यापारियों ने पीछे वाले बदमाश को पकड़ लिया और वह बाइक से नीचे गिर पड़ा। अन्य दोनों बदमाश भागने में सफल रहे व्यापारियों ने पकड़े गए बदमाश को बीटीगंज पुलिस चौकी लाकर पुलिस के हवाले कर दिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम आसिफ पुत्र फिरोज निवासी शेख पुरी बताया है। इस संबंध में रुड़की एसके सिंह का कहना है कि घटना के बाद पकड़े गये बदमाश से पूछताछ जारी है अन्य दोनों युवकों को भी पकड़ने के प्रयास जारी है।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट