रुड़की पुलिस ने हिरासत में लिया एक कश्मीरी युवक:भाजयुमो ने दी तहरीर

रूडकी/हरिद्वार- रुड़की में पुलिस ने कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों ने इंडियन आर्मी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। पकड़ा गया युवक एक फॉर्च्यूनर कार में सवार थे। वहीं उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तहरीर दी।

रुड़की में एक व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया है। इस युवक ने बीटी गंज बाजार में खरीददारी के दौरान पुलवामा मामले में टिप्पणी करते हुए इंडियन आर्मी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसका विरोध दुकान स्वामी ने किया वहीं युवक की वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड की। साथ ही इस बारे में आसपास के व्यापारियों को भी बताया। व्यापारियों ने सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवकों की घेराबंदी की। युवक फॉर्च्यूनर कार में सवार थे। पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं युवकों के पकड़े जाने के बाद कोतवाली में लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

कार्रवाई की मांग को लेकर दी तहरीर

भाजयुमो कार्यकर्ताओं और व्यापारी की ओर से दी गयी तहरीर में बताया कि इस व्यक्ति के द्वारा देश एवं देश के अमर शहीदों के विरुद्ध अमर्यादित शब्द कहे गए हैं। देश के खिलाफ और भी भाषा प्रयोग की गई है आपको दे रहे हैं अतः आपसे निवेदन है कि इस व्यक्ति पर देशद्रोह में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।जिला अध्यक्ष सागर गोयल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में पकड़े गए कश्मीरी युवक के खिलाफ तहरीर दी एवं देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया जाए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास पाल, शोभित गुप्ता, तनुज ,गौरव त्यागी, नितिन , हर्षित गुप्ता ,गौरव मेहंदीरत्ता , सूर्यकांत सैनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

– इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *