रुड़की/हरिद्वार- रुड़की तहसील में बैनामा करवाने आये दो पक्ष आपस में भिड़ गए।दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर पंहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
कलियर थाना क्षेत्र निवासी दो पक्ष रुड़की स्थित तहसील में एक आवासीय भवन की खरीद बेच करने आये थे। दोनों पक्षो के बीच उक्त सम्पत्त्ति का एग्रीमेंट भी करीब एक वर्ष पूर्व हुआ था। जिसके बैनामे का समय आया तो दोनो पक्ष तहसील पहुंचे।तहसील में कागजात तैयार होने के बाद जब पैसों के लेनदेन की बात आई तो दोनो पक्षों के बीच बहस शुरू हो गयी। सम्पत्ति बेचने वाले पक्ष के अनुसार तय कीमत में करीब एक लाख तीस हजार रुपए कम आये थे जबकि खरीदने वाले पक्ष के अनुसार वह पूरे पैसे दे चुका था। अधिवक्ता के चैंबर में ही दोनो पक्षों में काफी देर तक इस मामले को लेकर नोकझोंक होती रही। लेकिन तभी मामला धक्का मुक्की पर आ गया और दोनो पक्षो ने एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी।दोनो पक्षो में शामिल महिलाएं भी जूते चप्पल लेकर भिड़ गई। मारपीट होती देख अधिवक्ता नवीन जैन ने सूचना पुलिस को दी। वहीं शोर शराबा सुनकर काफी संख्या में अधिवक्ता और लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट