रुड़की के जेलर अंग्रेज तानाशाह, जेल को बनाया धांधलेबाजी का अड्डा: कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप

रुड़की/हरिद्वार – जेल में धांधली का आरोप लगाकर कांग्रेस नेता जेल प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने जेलर का पुतला फूंककर नारेबाजी की।

रुड़की इंटक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल समर्थकों सहित उपकारागार के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप हैं कि जेल धांधलेबाजी का अड्डा बन चुका है जेल में कैदी धरने पर बैठे हैं। दवाईयों में जेल प्रसाशन की तरफ से धांधली हो रही है जेल के अंदर की दवाइयां मेडिकल स्टोर्स पर सप्लाई हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अनाज मंडी का जो आढ़ती जेल में राशन सप्लाई करता है वह कोटे का राशन है। उन्होंने जेलर पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें अंग्रेज तानाशाह करार दिया। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यापारी जेल में बन्द होता है तो जेलर अपने घर के समान भी उससे ही मंगवाते हैं। इसके साथ ही कैदियों से जो कार्य जेल में करवाये जाते हैं सरकार से उसका भुगतान नकली बिलों के माध्यम से लिये जा रहे हैं। इस दौरान धरनारत कंग्रेसियों ने जेलर का पुतला फूँककर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मोनू शर्मा, राहुल सोनकर, रविन्द्र बिरला, प्रदीप आहूजा, मनोज गुप्ता, श्रवण गोस्वामी, मुमताज अब्बास नकवी आदि लोग शामिल रहे।

– रूडकी से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *