हरिद्वार/रुड़की। स्टेट राइफल्स एसोसिएशन देहरादून में 16वीं उत्तराखंड स्टेट इंटर स्कूल/कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप सब जूनियर मेन एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में जनपद देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार, मसूरी समेत विभिन्न विद्यालयों के दो हजार से अधिक जूनियर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 बीईजी खंजरपुर में अध्ययनरत छात्र गौरव कुमार सैनी कक्षा 6 एवं वंश सैनी कक्षा 7 को प्रतियोगिता में उत्तम अंक प्राप्त करने पर उत्तराखंड राइफल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं एसोसिएशन के महासचिव सुभाष राणा और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एशियन चैंपियन विवेक कुमार सिंह ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
देवभूमि द्रोणाचार्य शूटिंग एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक एशियन चैंपियन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में गौरव कुमार सैनी ने 200 अंकों में से 137 अंक (68 प्रतिशत) और वंश सैनी ने 200 अंकों में से 153 अंक 76% प्राप्त किए दोनों सब जूनियर खिलाड़ियों के द्वारा उत्तम प्रदर्शन करने पर देवभूमि द्रोणाचार्य शूटिंग एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक एशियन चैंपियंस विवेक कुमार सिंह ने उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। विवेक कुमार सिंह ने कहां की शूटिंग खेल निरंतर एकाग्रता पर आधारित खेल है जो कि निरंतर कठिन परिश्रम से ही संभव है। दोनों छात्रों को बधाई देने वालों में हिमानी सिंह, अरविंद कुमार, डॉ बीके पांडे, एससी त्यागी, मोहम्मद तबरेज, घनश्याम दास बादल, विकास कुमार, राजेश कुमार, अचला गर्ग, इंदु किरण सैनी, संगीता पंवार, विजया सिंह, सीमा अग्निहोत्री, देवेंद्र कुमार आदि शिक्षकों ने दोनों छात्रों को बधाई दी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट