हरिद्वार/रूडकी- रुड़की के ईदगाहों में सोमवार की सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकवाद दी। इसके बाद अल्लाह की राह में कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हुआ, जो तीन दिनों तक चलेगा।
ईदगाह, जामा मस्जिद, सहित अन्य जगहों पर सुबह निर्धारित समय से ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ाई गई। छोटे-बड़े सभी कतारबद्ध तरीके से नमाज पढ़ने के लिए पहले से ही जुट गए थे। नमाज के बाद लोगों ने पर्व की मुबारकवाद दी। नमाजियों ने मुल्क, परिवार व समाज की सलामती की रो रो कर दुआएं मांगी