उत्तराखंड/रुड़की।कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को एक और पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है।
वही रुड़की के पनियाला गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरे गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस गांव की आबादी करीब 14 हजार है। गांव में किसी के भी आने-जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। साथ ही गांव में भी कोई नहीं घूम सकेगा।
वहीं दूसरी ओर मंगलौर क्षेत्र के मलकपुर को भी सील कर दिया गया है। यहां की आबादी करीब तीन हजार है। जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव पाया गया युवक अपने भाई की कार में पनियाला गांव आया था, जो मलकपुर में रहता है। इसके चलते ही इस गांव को भी सील कर दिया गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों को खोजा जा रहा है।
– इन्द्र जीत सिंह असवाल की रिपोर्ट