बरेली। रोहिलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश के समय छात्रों से परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी। पिछले वर्षों में कालेजों ने प्रवेश के दौरान परीक्षा फीस जमा कर ली थी। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान भी ऑनलाइन फीस ली थी। इस साल कोरोना के कारण रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने कालेजों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 2 साल पहले कॉलेजों में प्रवेश के समय परीक्षा फीस लिए जाने के नियम को खत्म कर दिया था। लेकिन कई प्राइवेट कॉलेजों ने विश्वविद्यालय में परीक्षा फीस जमा नहीं की थी। जबकि विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया गया था। इस घपले के सामने आने के बाद विवि प्रशासन ने पहले कॉलेजों से फीस वसूली। मामला परीक्षा समिति में गया और कॉलेजों पर प्रति छात्र 500-500 रुपये का जुर्माना लगाकर मामला रफा दफा कर दिया गया था। इसके लिए विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही परीक्षा फीस लेने का नियम बनाया था। पिछले साल काफी कॉलेजों ने एडमिशन के वक्त ही परीक्षा फीस जमा कर ली थी। उधर विवि ने भी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के दौरान परीक्षा फीस का विकल्प ओपन कर दिया था। ऐसे में छात्रों को दो-दो बार परीक्षा फीस भरनी पड़ी थी। एडेड कॉलेजों की ओर से छात्रों को परीक्षा फीस वापस करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसे में विवि प्रशासन की ओर से इस साल प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कॉलेजों को परीक्षा फीस न लेने की हिदायत दे दी है।।
बरेली से कपिल यादव