Breaking News

रुविवि ने कॉमर्स मे प्रवेश के लिए बदले नियम, आर्ट-साइंस छात्रों को मिलेगी 12वीं के बाद कॉमर्स

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों तेज कर दी गई है। अभी तक आर्ट और साइंस वालों को स्नातक मे बीकॉम में प्रवेश नही मिल पाता था। क्योंकि साइंस, आर्ट और कॉमर्स में 12वीं पास करने वालों को उसी कोर्स मे प्रवेश मिल सकता है जिस विषय में इंटरमीडियट पास किया होता है। लेकिन अब 12वीं के बाद स्नातक में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश आसानी से मिल सकेगा। बोर्ड ऑफ स्टडी ने इस नियम को अव्यहारिक बताते हुए खत्म कर दिया। बोर्ड की ओर से कुलसचिव को पत्र भी मिल चुका है कि इस नियम को समाप्त कर इस शैक्षिक सत्र से कॉमर्स में प्रवेश के नियम को आसान किया जाए। जिससे गैर स्टीम वाले छात्र-छात्राओं को बीकॉम में प्रवेश मिल सके। इसके अलावा बीकॉम ऑनर्स में भी प्रवेश लेने वाले गैर स्टीम छात्रों को राहत देने के लिए कई नियमों को बदलाब किए गए है। कई बार साइंस और आर्ट से 12वींं पास करने के बाद छात्रों का मन स्नातक कर कॉमर्स के क्षेत्र में कैरियर बनाने का होता है। लेकिन स्टीम मेें 12वीं न होने के कारण इनकों कॉमर्स में एडमिशन नहीं मिल पाता था और इनकों स्नातक अपने ही स्टीम वाले विषय में करनी होती थी। नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए बोर्ड ऑफ स्टडी ने पुराने नियम को समाप्त कर नए नियम लागू कर दिए है। इस नए नियम के लागू होने से रुहेलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े निजी कॉमर्स कॉलेजों को भी राहत मिलेगी। क्योंकि पुराने नियम के होने केकारण हर साल प्राइवेट कॉलेज में कॉमर्स की सैकड़ों सीटे खाली रह जाती थी। कई बार कॉमर्स में एक दो एडमिशन होने या कई बार कोई प्रवेश न होने से पूरा सत्र खाली रह जाता है। जिसका बड़ा असर संबधित विभाग के शिक्षकों पर भी पड़ता है। क्योंकि प्राइवेट कॉलेज वालों की आय फीस से होती है। अब नए सत्र में प्रवेश के नए नियम लागू होने से सेल्फ फाइंनेस कॉलेज वालो को भी सीटे भरने में ज्यादा आसानी होगी। बीकॉम में प्रवेश के लिए ऑनर्स के लिए भी बोर्ड ऑफ स्टडीज ने कई बड़े फैसले लिए है। अभी बीकॉम ऑनर्स में छात्र आठ विषय के पेपर देते है। यदि छात्र इन विषयों की परीक्षा में आठ में से सात विषयों में पास और एक विषय मेंं कम अंक होने पर छात्र को फेल घोषित कर दिया जाता है। अन्य पाठयक्रमों मेें तीन विषयों में तीन नबंर का ग्रेस मिलता था। लेकिन नए सत्र से बीकॉम ऑनर्स में भी भी अन्य ग्रेस देने के नियमों में बदलाव करते हुए कहा है कि अब बीकॉम ऑनर्स में भी बाकी विषयों की ही तरह ग्रेस दिया जाएगा। इस नियम से छात्रों का साल बच जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *