बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र की खुर्रम गौटिया मस्जिद के बाहर से नमाज के समय ढाई लाख रुपयों से भरे बैग को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ग्राम पिसवा फतेहगंज पूर्वी निवासी नूरे आलम के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई एक लाख रुपये की नकदी, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि चार जुलाई को सैनिक कॉलोनी निवासी शाहनवाज सिद्दीकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट हैं। कंपनी का कलेक्शन करके रुपयों से भरा बैग लेकर जमा करने जा रहे थे। रास्ते में खुर्रम गौटिया मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए रुके और बैग को गेट के पास रखकर अंदर नमाज पढ़ने चले गए। नमाज खत्म होने पर बाहर आए तो बैग गायब था। बैग मे करीब ढाई लाख रुपये और मोबाइल फोन था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने जांच शुरू की। मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। संदिग्ध बाइक पर सवार युवक दिखाई दिया, जिसकी पहचान करने में पुलिस को करीब एक हजार वाहनों का डेटा खंगालना पड़ा। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि पहले वह उसी फाइनेंस कंपनी मे काम करता था और पीड़ित की आदतों से अच्छी तरह वाकिफ था। आरोपी ने वारदात से एक दिन पहले रेकी की थी और वारदात के दिन अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर आया था। पकड़े जाने से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट पर काली टेप चिपका दी थी ताकि पहचान न हो सके। साथ ही बताया कि बैग में 1.30 लाख रुपये थे, जिनमें से 30 हजार खर्च कर दिए, बाकी एक लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए है।।
बरेली से कपिल यादव