बरेली। सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए युवाओं मे रील बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर मे युवा सड़क पर अपनी जान तो जोखिम मे डाल ही रहे है। दूसरों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे है। बरेली से ऐसे ही मामले सामने आ रहे है। थाना कैंट क्षेत्र मे एक लड़की ने बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बनाई। जिससे यातायात बाधित हुआ। लड़की की वजह से कुछ देर के लिए सड़क पर दोनों तरफ वाहन रुक गए। जाम लग गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एक्स पर शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के आदिनाथ चौक पर एक युवक ने फेमस होने के लिए हद पार कर दी। उसने साड़ी पहनकर आदिनाथ चौक पर डांस करते हुए रील बनाई। विशाल सागर नामक युवक ने रील बनाई है। युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रील से जुड़ा एक मामला महोबा से भी सामने आया। जहां जुखा इलाके के रहने वाले युवक शरीफ की पत्नी जुलैखा को रील्स बनाने का चस्का था। 27 दिसंबर को शरीफ काम से लौटने के बाद बीवी से कहा कि रील बाद मे बना लेना पहले खाना दे दो। इस बात नाराज होकर जुलैखा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों की शादी को अभी सात महीने ही हुए थे।।
बरेली से कपिल यादव