रिश्वत लेने के मामले मे दरोगा व हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया निलंबित

बरेली। थाना शाही में छेड़छाड़ के मामले में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को दरोगा हरिदास बर्मा व हेड कांस्टेबल नाजिम को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। दोनों थाना शाही में तैनात है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच सीओ मीरगंज रामानंद राय को सौंपी थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में दोनो छेड़छाड़ के निरस्त हो चुके मामले में आरोपपत्र लगाने के नाम पर रिश्वत मांगते हुए दिख रहे है। वीडियो में दोनों यह भी कह रहे है कि पैसा अधिकारियों तक देना पड़ता है पैसा दे दोगे तो काम हो जाएगा। वायरल वीडियो में 50 हजार रुपये की दरोगा व हेड कांस्टेबल की ओर से मांग की जाती है। इस पर युवक दस हजार रुपये देने लगता है लेकिन इस पर दोनों पुलिसकर्मी काम को मना कर देते हैं और बोलते हैं कि कह रहा हूं कि पैसा ऊपर तक देना पड़ता है काम नहीं कराना है तो रहने दो। इस पर युवक दस हजार निकालकर और देता है बाकी काम हो जाने के बाद पैसे देने की बात कहता है। वायरल वीडियो करीब 9 मिनट का है। इस वीडियो में पूरी कहानी कैद है। क्यों मीरगंज रामानंद राय की जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो अक्टूबर माह का है जो कि थाना शाही के अंदर ही बनाया गया है। जांच मे आरोप सही पाए जाने के बाद सीओ ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को रिपोर्ट सौंपी। जिसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल नाजिम व दारोगा हरिदास वर्मा को निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया है सीओ की ओर से दोनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *