बरेली। छात्र को टैबलेट देने के बदले चार हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार आईटीआई के अनुदेशक को शनिवार को जेल भेज दिया। इस दौरान सामने आया कि प्रैक्टिकल के लिए भी उसने छात्रों से एक-एक हजार रुपये वसूले थे। मूलरूप से जनपद मऊ मे थाना मधुवन के गांव दरगाह निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता सिविल लाइंस स्थित आईटीआई (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में संप्रति अनुदेशक के पद पर तैनात है। वह रामपुर बाग मे एसके सक्सेना के मकान मे किराये पर रहकर नौकरी करता है। किला के मोहल्ला स्वालेनगर निवासी यतेंद्रपाल की शिकायत पर शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने उसे चार हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारपेंटर ट्रेड से पढ़ाई करने वाले यतेंद्र पाल से उसने यह रिश्वत शासन द्वारा भेजे गए टैबलेट को देने के बदले वसूल की थी।।
बरेली से कपिल यादव