रिश्तेदारी से लौट रहे दंपती की बाइक फिसलने से नौ साल के बेटे की मौत, रोड पर फिसलन से गिर रही हैं बाइके

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव से रिश्तेदारी से लौट रहे दंपति की बाइक फिसलने से सड़क पर गिर गई। जिससे बीच में बैठा बच्चा उछलकर सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। बही दंपति भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंसारी निवासी राजवीर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ थाना शेरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में गए हुए थे। बुधवार की शाम को रिश्तेदारी से लौटते समय डेलपुर के पास बाइक फिसलने से गिर गई। जिससे बाइक पर बैठा बच्चा देव उछलकर सड़क पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। बही दंपत्ति भी घायल हो गए। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद दोनों को गहरा सदमा लगा है। बेटे की मौत से दंपत्ति का रो रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के गांव कनकपुरी मे भट्ठों को मिट्टी लेकर जा रही ट्रालियों से रोड पर मिट्टी गिर रही है। बारिश होने पर रोड पर फिसलन हो गई। फिसलन में बाइकें गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीण कपिल देव और वेदप्रकाश ने बताया फिसलन से रोड पर बाइके निकालना दूभर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझायाकर शांत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *