रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत, सड़के जलभराव से हुई लबालब

बरेली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान काफी दिन बाद सही साबित हुआ। बुधवार को दिन मे कई बार रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश से शहर में भले ही किच-किच हो गई है मगर लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। धूप की तल्खी के साथ ही उमस भी कम हुई। दिन में कई बार काफी घने काले बादल आए। बादलों के कालेपन के हिसाब से बारिश तो नही हुई, मगर जितनी भी हुई, वो राहत देने के लिए काफी साबित हुई। जिले की अधिकांश सड़के जर्जरता का दंश झेल रही है। हालांकि कई सड़कों को फौरी तौर पर लीपापोती करते हुए दुरुस्त भी किया जा रहा है लेकिन झमाझम बारिश के चलते सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गई है। सड़कों पर जानलेवा तालाब नुमा गड्ढे बन गए हैं। इन गहरे गड्ढों में खूब पानी भर गया है जिसके कारण इनकी गहराई का भी पता नहीं चल पा रहा है। रास्ते में चलते वाहन धड़ाम से इन गड्ढों में घुस जा रहे हैं। आलम यह है कि इसके चलते दो पहिया व छोटे वाहन चालकाें को भारी नुकसान भी सहना पड़ रहा है और कई बार दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा है। किसानों को भी बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री गिरकर 32.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। दिन भर में 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *