बरेली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से जारी किए गए रिजल्ट मे बरेली की रिद्धिमा अग्रवाल ने सीए फाइनल में 410 अंक प्राप्त कर बरेली में टॉप किया है। वही तनिशा गुप्ता और मेहनूर मलिक भी फाइनल परीक्षा मे पास हो गई है। ये दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बन गई हैं। तनिशा गुप्ता 300 और मेहनूर मलिक को 202 नंबर मिले हैं। सीए नवीन अग्रवाल ने बताया कि बरेली सेंटर से 83 छात्र ग्रुप वन, 32 छात्र ग्रुप टू और 64 छात्र दोनों ग्रुप की परीक्षा में शामिल हुए थे। शाखा अध्यक्ष और सिकासा अध्यक्ष ने सभी नव उत्तीर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट को शुभकामनाएं दी है। वहीजीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की 2020 बैच की रिद्धिमा अग्रवाल ने बरेली मे टॉप किया है। रिद्धिमा के भाई पांशुल अग्रवाल भी सीए है। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने रिद्धिमा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के कॉमर्स विभाग ने भी रिद्धिमा की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव