रिठौरा मोहर्रम के जुलूस मे लगे डीजे पुलिस ने उतरवाए

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा मे रविवार को मोहर्रम के जुलूस मे लगे डीजे पुलिस ने उतरवा दिए। थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा में चांद की सात तारीख को मोहर्रम का जूलूस निकाला जाता है। रविवार की सुबह एक गाड़ी पर डीजे बांधकर जूलूस की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान किसी ने नई परंपरा पड़ने का आरोप लगाते हुए डीजे लगी गाड़ी का वीडियो बनाकर अधिकारियों को ट्वीट कर दिया। ट्वीट होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोतवाल जगत सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और डीजे हटवा दिए। उन्होंने लोगों को समझाया कि नई परंपरा नही डाली जाएगी। जूलूस मे केवल सुराही लगा सकते है। उधर ताजियेदारों का कहना है कि कोई नई परंपरा नही डाली जा रही है। पूर्व में भी जुलूस में डीजे लगाया गया था तब कोई आपत्ति नही की गई। खबर लिखे जाने तक जूलूस नही निकाला गया था। पुलिस समझाने के प्रयास मे जुटी थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *