बरेली। थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा के निसंतान बुजुर्ग के मकान पर दबंग भू माफियाओं ने घर में घुसकर बुजुर्ग के साथ की मारपीट कर दरवाजे व विंडो तोड़ दिए और जबरन बैनामा कराने का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। आपको बता दें कि जिले के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कस्बा रिठौरा मे दबंग भू माफिया एक के बाद एक मकान पर कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे है। थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा के राममोहन पुत्र कड़ेराम ने बताया कि उसके कोई औलाद नही है। वृद्धावस्था मे इधर-उधर लोगों के यहां जाकर अपनी भूख मिटा रहा है। कुछ लोगों की उनके मकान पर नजर है और जबरन कब्जा कर बैनामा कराने के प्रयास मे लगे है। जब राममोहन ने अपने मकान का बैनामा कराने से मना किया कि कुछ दबंगों ने 19 नवंबर को दो बजे घर मे घुस आए और तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। इसके साथ ही शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी। इधर 15 नवंबर को सुमनलता के मकान पर दबंगों ने ताला डालकर निकाल दिया। दबंग ताला खुलवाने के दो लाख रुपए मांग रहे है। आरोप है कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। जिससे रिठौरा में दबंगों के हौसले बुलंद है। डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस ने इन दबंगों के सामने लाचार साबित हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव